School Code : 091087 Call Us : 7579762787PACMUN Newsletter 2024-25

Our Mission Vision



गंगा यमुना की पवित्र भूमि के मध्य स्थित जहांगीराबाद नगरी में एक महान आत्मा जिसे शिवकुमार अग्रवाल के नाम से जाना गया को इस क्षेत्र की साक्षरता की दयनीय स्थिति ने झंझाेर दिया। तभी उस महापुरूष ने नगर में शिक्षा का दीप जलाने का दृढ संकल्प लिया तथा 1956 में राष्ट्र निर्माण सहायक समिति की स्थापना की। सर्व प्रथम दो कमरों के भवन में प्राइमरी स्कूल प्रारम्भ किया जिसे 1958 में जूनियर हाईस्कूल‚ 1962 में हायर सेकेंडरी तथा 1966 में इण्टरमीडिएट की मान्यता मिली तभी से यह संस्था निरन्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। जनता इण्टर कालेज की प्रबन्ध समिति तथा जनता परिवार के प्रयास से 1969 में शिशु भारती‚ 1974 में महारानी लक्ष्मीबाई कन्या जूनियर हाईस्कूल तथा 1982 में शिशु भारती पब्लिक जूनियर हाईस्कूल एवं 1986 में जनता पालीटैक्निक की स्थापना हूई‚ 1997 में जनता इण्टर कालेज परिवार के सहयोग से ही राजकीय महाविद्‍यालय की स्थापना हूई जिसको प्रारम्भ में जनता इन्टर कालेज का भवन निःशुल्क उपलब्ध कराया गया तथा बाबू बनारसी दास इंजीनियरिंग कालेज की स्थापना के लिए भी जनता इण्टर कालेज का भवन निःशुल्क उपलब्ध कराया गया। इस समय सारी संस्थायें अपने निजी भवन में अपने स्त्रोतों से संचालित हैं। वर्तमान में इस संस्था को शिवकुमार अग्रवाल जनता इण्टर कालेज जहांगीराबाद‚ बुलन्दशहर के नाम से जाना जाता है।